: अखाड़ों और पूजा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक : अनुशासन का पालन करने वाली समितियां होंगी सम्मानित बड़कागांव. बड़कागांव पश्चिमी पंचायत भवन में रामनवमी महासमिति की बैठक हुई. इसमें सभी अखाड़ों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य व पुलिस प्रशासन के लोग शामिल हुए. अध्यक्षता रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष विवेक सोनी ने की. उन्होंने कहा कि जुलूस में शामिल कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करें. शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस निकालें. मुख्य अतिथि एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि भाईचारे के साथ और सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप त्योहार मनायें. भड़काऊ गाना नहीं बजायें. अनुशासन का पालन करने वाली समितियों को सम्मानित किया जायेगा. बैठक में विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि अष्टमी की रात पांच अप्रैल को कुशवाहा रामनवमी समिति द्वारा महावीर झंडा के साथ जुलूस निकाला जायेगा. छह अप्रैल को रामनवमी का जुलूस 12 अखाड़ों द्वारा निकाला जायेगा. दशमी की रात नौ बजे से 14 समितियों द्वारा झांकी के साथ जुलूस निकाला जायेगा.संचालन रंजीत कुमार ने किया. मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, विशिष्ट अतिथि सीओ मनोज कुमार, बीडीओ जितेंद्र मंडल, थाना प्रभारी नेमधारी रजक, सांसद प्रतिनिधि पूनम साव, सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी, उप मुखिया सत्यदेव कुमार, बसंती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, नरेश साव, मनीष गुप्ता, अमित ठाकुर, सोनू कुमार, विक्रम ठाकुर, दीपक कुमार साव, प्रकाश कुमार, कुलदीप सोनी, विक्रम सोनी, अंकित कुमार, उपेंद्र राम, अनु विश्वकर्मा, चोहन साव, दीपक कुमार साहु, आशीष कुमार, सुभाष राणा समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है