19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटकमसांडी प्लस टू उवि ने कई स्पर्धाओं में मारी बाजी

खेलो झारखंड प्रतियोगिता का तीसरा दिन

कटकमसांडी खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तीसरे दिन कटकमसांडी प्लस टू हाइस्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. ट्रैक एंड फील्ड से लेकर फुटबॉल तक कई स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल किया. 3000 मीटर दौड़ अंडर-17 बालिका में प्लस टू हाइस्कूल की पूजा कच्छप और अंडर-19 में राखी कुमारी प्रथम रहीं. अंडर-17 बालक वर्ग में इसी स्कूल के राहुल कुमार पहले और आरसी मिशन डांटो के आकाश कुमार दूसरे स्थान पर रहे. अंडर-19 बालक वर्ग में प्लस टू हाइस्कूल के विकास कुमार पहले और आरसी मिशन डांटो के ओमप्रकाश राणा दूसरे स्थान पर रहे. 1500 मीटर दौड़ अंडर-17 बालक वर्ग में प्लस टू हाइस्कूल के चोरेन मुंडा प्रथम, आरसी मिशन डांटो के सूरज दूसरे और डांटो हाइस्कूल के पंकज ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-17 बालिका वर्ग में पूजा कच्छप ने फिर बाजी मारी. कस्तूरबा विद्यालय की करीना दूसरे और डांटो कला की नीतू कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. अंडर-19 बालक में यूपीजी डांटो कला के शुभम कुमार प्रथम, प्लस टू हाइस्कूल के धनराज कुमार द्वितीय और यूएचएस आराभुसाई के मो वारिश तृतीय रहे. अंडर-19 बालिका में कस्तूरबा विद्यालय की सोनिका प्रथम, प्लस टू हाइस्कूल की सोनम द्वितीय और यूपीजी डांटो की सुषमा तृतीय स्थान पर रहीं. 800 मीटर दौड़ अंडर-17 बालक वर्ग में आरसी मिशन डांटो के आकाश राणा प्रथम, आराभुसाई हाइस्कूल के सूरज मुंडा द्वितीय और डांटो हाइस्कूल के पंकज कुमार तृतीय रहे. अंडर-19 बालिका वर्ग में प्लस टू हाइस्कूल की मार्था नाग प्रथम, कस्तूरबा विद्यालय की नेहा द्वितीय और यूपीजी डांटो की रोहिणी तृतीय रहीं. अंडर-19 बालक वर्ग में प्लस टू हाइस्कूल के सोमा मुंडा ने पहला स्थान प्राप्त किया. यूपीजी डांटो के मो इसबाब दूसरे और आरसी मिशन डांटो के मो राजा अंसारी तीसरे स्थान पर रहे. फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-14 में यूपीजी प्लस टू हाइस्कूल डांटो और प्लस टू हाइस्कूल ढोठवा के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें डांटो की टीम ने 1–0 से जीत दर्ज की. प्रतियोगिता के सभी सफल प्रतिभागियों को बीपीओ गजाला परवीन, खेल समिति सदस्य प्रकाश अग्रवाल, मान बहादुर सिंह और लेखापाल मनोज कुमार सिंह ने मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel