कटकमसांडी. झारखंड ऑफिसर्स टीचर एंड इंप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) की कटकमदाग प्रखंड इकाई ने मंगलवार को 11 सूत्री मांगों के समर्थन में ध्यानाकर्षण रैली निकाली. यह आंदोलन प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर हुआ. इसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार और सचिव अंजू बाला गुप्ता ने किया. रैली के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने कटकमदाग बीडीओ शिव बालक प्रसाद को झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा. झारोटेफ के जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञापन में सरकारी शिक्षकों और कर्मचारियों से जुड़ी 11 मुख्य मांगें शामिल हैं. रैली में मो मुजाहिर, अवध बिहारी गोप, रूपम कुमारी, उमाकांत साहू, स्मृति सिन्हा, ममता कुमारी, सतनारायण कुमार, लक्ष्मी कुमारी, सुलेखा कुमारी, मंजू कुमारी, गौतम कुमार, संजय कुमार, दिगंबर प्रसाद, स्वाति सिंह, नमिता प्रभा, सुनीता कुमारी, रवि किशोर कुमार, मो. मजहर, अयूब अंसारी, नाहिद परवीन, धनंजय कुमार, सोनी कुमारी, पंकज कुमार सिंह, सुधीर कुमार पांडे, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार काशी सहित कई शिक्षक व कर्मचारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है