झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बरही अनुमंडल इकाई की बैठक 19हैज33में- बैठक में शामिल संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी व अन्य पदमा. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बरही अनुमंडल इकाई की बैठक शुक्रवार को पदमा बाजार सामुदायिक भवन में हुई. बैठक में आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के हजारीबाग जिला संयोजक प्रवीण मेहता, बरही अनुमंडल संयोजक जावेद इस्लाम व वरिष्ठ चिह्नित आंदोलनकारी बद्री सिंह ने इस बात पर रोष व्यक्त किया. राज्य झारखंड आंदोलनकारी चिन्हित कर आयोग द्वारा चिह्नित व संपुष्ट किये गये आंदोलनकारियों की उपेक्षा की जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर अभी तक सभी को सम्मानित नहीं किया गया है. आयोग के सम्पुष्ट सूची को बरही अनुमंडलाधिकारी ने 11 सितंबर को अंचलाधिकारियों के पास भेजा है. अंचल अधिकारी के स्तर पर चिन्हित आंदोलनकारियों के नाम व पते का सत्यापन कर सूची को वापस उपायुक्त को अग्रसारित किया जाना है. ताकि आयोग के निर्देशानुसार सभी को सम्मानित किया जा सके. बरही व पदमा के अंचलाधिकारी ने सत्यापन की कार्रवाई करने में कोताही बरत रहे हैं. निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे को लेकर शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल बरही व पदमा के अंचलाधिकारी से मिलेगा व एक ज्ञापन देगा. 25 सितंबर को हजारीबाग में आंदोलनकारियो के धरना कार्यक्रम में बरही अनुमंडल के सभी आंदोलनकारी शामिल होंगे. बैठक में विजय बारी, मोहम्मद कमालुद्दीन, गौतम सिंह, प्रेम शंकर सिंह, छेदी ठाकुर, रामकृष्ण सिंह, सुरेश रविदास, इंद्रदेव यादव, श्रवण कुमार सिंह, किशोर कुमार दास, अशोक कुमार सिंह, नंदकुमार कृष्णा, राजू राम, नरेश सिंह सहित कई आंदोलनकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

