हजारीबाग. सदर प्रखंड के हत्यारी मोरांगी में मंगलवार को सरना समिति के तत्वावधान में 10वें आदिवासी जतरा मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता व सूर्यांश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मेले में आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक लोक नृत्य और रीति-रिवाजों की झलक देखने को मिली. रंग-बिरंगे परिधानों में सजे आदिवासी युवक-युवतियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किये. इस अवसर पर जल, जंगल और जमीन की पूजा कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया. शेफाली गुप्ता ने कहा कि यह मेला मानव और प्रकृति के मधुर संबंध का प्रतीक है. ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति, एकता और अस्मिता को जीवित रखते हैं. उन्होंने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की. मेला स्थल पर भारी जनसमूह उमड़ा. कार्यक्रम में मेला समिति में अध्यक्ष करन तिर्की, सचिव पिंटू कुजूर, कोषाध्यक्ष आदित्य लिंडा, पाहन महेश कुजूर, संचालक सोनू तिर्की, रवि कश्यप और चंदन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

