18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैलेक्सी हाइस्कूल में जन्माष्टमी उत्सव

राधा-कृष्ण के रूप में सजे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये.

हजारीबाग. गैलेक्सी हाइस्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राधा-कृष्ण के रूप में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों के आगमन से हुई. आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये. भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित श्लोक वाचन किया. विद्यालय प्रांगण में मटकी फोड़ प्रतियोगिता ने उत्सव में चार चांद लगा दिये. कार्यक्रम के अंत में सभी के बीच प्रसाद वितरित किया गया. प्राचार्या डॉ अनन्या सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित स्टाफ ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान वातावरण भक्ति और आनंद से सराबोर रहा.

एडिशन स्कूल में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता

टाटीझरिया. एडिशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जूनियर बच्चों के बीच राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने श्री राधाकृष्ण की वेशभूषा धारण कर अपनी प्रस्तुति दी. राधाकृष्ण के रूप में सजे छोटे बच्चे बेहद आकर्षक लग रहे थे. प्राचार्या सुधा कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है. अभिनय की क्षमता बढ़ती है. कार्यक्रम में अपर्णा गोस्वामी, ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, मनीषा कुमारी और संगीता कुमारी ने सहयोग किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel