विचार : बरही चौक पर लगने वाले जाम को लेकर लोगों ने रखी अपनी बात : सड़क का अतिक्रमण कर सब्जी बाजार लगाया जा रहा है, जिसे रोका जाये : जहां-तहां सड़कों पर वाहन खड़ा कर देते हैं, इन्हें टोकने वाला कोई नहीं है बरही. एनएच-33, एनएच-31 व ओल्ड जीटी रोड पर स्थित बरही प्रमुख चौराहा है, पर इसकी स्थिति दयनीय हो गयी है. यहां पर आये दिन जाम लगा रहता है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरही में जाम जटिल समस्या बन गयी है. स्थानीय प्रशासन के रवैया से लोगों में नाराजगी है. जाम की समस्या से निजात कैसे मिले, यह विचारणीय मुद्दा है. इसे लेकर कई लोगों ने प्रभात खबर से अपनी बात साझा की. बरही व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी ने कहा कि देखा जाये तो स्थानीय प्रशासन की उदासीनता ही बरही चौक की सभी समस्या की जड़ में है. सेवानिवृत्त रेंजर दिलीप एक्का ने कहा सड़क पर अतिक्रमण कर सब्जी बाजार लगाया जा रहा है, जिसमें जाम की समस्या होती है. गोपाल राणा ने कहा कि चौक पर फल बेचने वाले अपने ठेले को उच्च पथ से सटा कर लगा देते हैं, जिस कोई देखने वाला नहीं है. दीपक गुप्ता ने कहा कि सर्विस लेन में मच्छली बाजार नहीं लगना चाहिए, पर लगाया जा रहा है. प्रमोद सिंह ने कहा कि बरही चौक से लगे हजारीबाग रोड, गया रोड, धनबाद रोड व पटना रोड में जहां-तहां वाहन खड़ा रहते हैं, जिसकी वजह से भी सड़क जाम हो जाती है. दीपक सोनी ने कहा कि यात्री बसों व टेंपो, टोटो को चौक पर खड़ा करने से रोका जाना चाहिए. मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि नो पार्किंग जोन होना चाहिए. अशोक सिंह ने कहा कि चौक के चारों तरफ 200 मीटर के दायरे में यात्री बस, टेंपो सहित किसी भी वाहन को खड़ा करने पर रोक होना चाहिए. रंजीत केसरी ने कहा कि सर्विस रोड रोड भी क्लियर होना चाहिए. जमुना प्रसाद ने कहा कि बरही में रांची-पटना रोड पर भी बाइपास का निर्माण होना चाहिए. अशोक केसरी ने कहा कि चारों रोड के फुटपाथ को लोग अपना समझने लगे हैं, इसे क्लियर किया जाना चाहिए. सुशील कुमार केसरी ने कहा कि कहीं पर भी जेबरा क्रॉस नहीं है. इससे पैदल चलने वालों को सड़क पार करने में खतरा महसूस होता है. कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. व्यवसायी विजय साहू ने कहा कि बरही व शहरी इलाके में ओवरब्रिज का निर्माण होना चाहिए. कुणाल कटारियार ने कहा कि ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल लगना चाहिए. ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हो. राजेश मेवा लाल केसरी ने कहा कि बाइपास बनना चाहिए. जितेंद्र मालाकार ने कहा कि सड़क पर आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है. अंबिका सिंह ने कहा कि जीटी रोड बाइपास सिक्स लेन का काम जल्द पूरा किया जाना चाहिए. छोटन ठाकुर ने कहा कि बरही बाजार के निवासियों को घर का कूड़ा सड़क पर फेंकने पर रोक लगना चाहिए. राजेंद्र मधेशिया ने कहा कि बरही चौक गोलंबर और ख़राब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत हो. अमित साहू ने कहा कि प्रशासन उपेक्षा की रवैया से बाज आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है