8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं को नशे की बुरी आदत से बचाना जरूरी : जिला जज

हजारीबाग में ड्रग फ्री इंडिया अभियान शुरू

हजारीबाग. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से देश को नशा मुक्त बनाने के लिए पांच जनवरी से 12 जनवरी तक ड्रग फ्री इंडिया मूवमेंट अभियान शुरू किया गया है. यह जानकारी सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत प्रभातफेरी से की गयी. इस अभियान के तहत शहर से लेकर गांव-कस्बों तक लोगों को नशा से होने वाले नुकसान और नशे की लत से पीड़ित परिवारों को बचाने, इसकी रोकथाम एवं युवाओं को इस बुरी आदत से निकालने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसके अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में खेलकूद और नाटक के माध्यम से नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जायेगी. खेल-खेल में बच्चों को ड्रग से बचने की तरकीब भी बतायी जायेगी. शहर और गांव में नशामुक्ति के लिए स्लोगन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. जिला जज ने कहा कि इस कार्यक्रम में आम नागरिकों, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जायेगा.

ड्रग एडिक्ट के लिए काउंसिलिंग की व्यवस्था होगी

जिला जज ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और इन्हें इस बुरी आदत से बचाना जरूरी है. अभियान को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जायेगा, ताकि समाज युवाओं को नशे से बचाने में योगदान दे. ड्रग से पीड़ित युवाओं के लिए काउंसिलिंग की व्यवस्था भी की जायेगी. इसके लिए स्थान चिह्नित किये जायेंगे. गांव और शहर के विशेषकर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता में गार्जियनशिप का अभाव होने के कारण ये बच्चे ड्रग पैडलरों के लिए आसान लक्ष्य बन जाते हैं. ऐसे स्कूलों पर अभियान के तहत विशेष ध्यान दिया जायेगा. मौके पर प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel