: 27 फरवरी तक जवाब नहीं दिया, तो सेकेंड पार्टी पर होगी कार्रवाई : डीटीओ हजारीबाग. डीटीओ कार्यालय में जेएच02 एएल-1503 एक रजिस्ट्रेशन नंबर की दो स्कॉर्पियो गाड़ी का मामला प्रकाश में आने के बाद इसकी जांच शुरू है. डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने मंगलवार को बताया सेकेंड पार्टी सचिन कुमार दास को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. 27 फरवरी तक सचिन को जवाब देना है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद सचिन के विरुद्ध कार्रवाई होगी. उनके स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर रद्द होगा. वहीं, पहले पार्टी (सत्यनारायण सिंह) के नाम स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर फिर से रिस्टोर किया जायेगा. क्या है मामला : हजारीबाग डीटीओ कार्यालय से सत्यनारायण सिंह नामक व्यक्ति को वर्ष 2016 में जेएच02 एएल-1503 स्कॉर्पियो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर जारी हुआ है. इसने आठ वर्ष बाद 2023 में सत्यनारायण सिंह ने अपने स्कॉर्पियो की बिक्री को लेकर ओएलएक्स (ऑनलाइन खरीद-बिक्री माध्यम) पर आवश्यक कागजात (आधार, पैन कार्ड, फोन नंबर अन्य चीजें) डालने की गलती की. प्रारंभिक जांच में कहा जा रहा है कि बड़ी चालाकी से ओएलएक्स पर डाले गये सत्यनारायण सिंह के सभी कागजात को उनसे गाड़ी खरीदारी के बाद ट्रांसफर के लिए गलत तरीके से पेपर बनाया गया. इतना ही नहीं, गाड़ी फाइनेंस करा कर इसमें लोन प्राप्त किया गया. फिर तैयार कागजात के माध्यम से डीटीओ कार्यालय में सत्यनारायण सिंह के नाम स्कॉर्पियो गाड़ी को सचिन कुमार दास के नाम ट्रांसफर दिखाया गया. इस तरह सत्यनारायण सिंह के पास उसकी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी सुरक्षित है. वहीं, ओएलएक्स में डाले गये कागजात के माध्यम से जेएच02 एएल-1503 रजिस्ट्रेशन नंबर से दूसरी स्कॉर्पियो गाड़ी मार्केट में घूमने लगी. इसमें चेसिस, इंजन एवं अन्य जरूरत के नंबर व कागजात सभी एक जैसा दिखाया गया है. इधर, पूरा मामला प्रकाश में आने के बाद डीटीओ ने गंभीरता दिखायी है. मामले की जांच शुरू है. वहीं, बाजार में एक नाम से दो स्कॉर्पियो गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का चर्चा गर्म है. डीटीओ कार्यालय की कारगुजारी की खूब चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

