विभावि सिंडिकेट की बैठक अंगीभूत एवं सम्बद्ध प्राप्त कॉलेज में इंटरमीडिएट को पूर्णतः बंद करने का निर्णय हज़ारीबाग . विभावि में सिंडिकेट की बैठक मंगलवार को कुलपति सभाकक्ष में हुई. अध्यक्षता कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने किया. बैठक में पांच एजेंडा था. विभावि अंतर्गत अंगीभूत एवं सम्बद्ध प्राप्त कॉलेज में इंटरमीडिएट को पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया गया. कुलपति ने निर्देश दिया है कि सरकार के आदेश के अनुसार किसी भी अंगीभूत एवं सम्बद्ध प्राप्त कॉलेज में इंटरमीडिएट नहीं चलेगा. सभी कॉलेज सरकार के दिशा निर्देश का पालन करेंगे. विभावि में शिक्षकेतर कर्मचारियों के नियुक्ति और वेतन देने के मुद्दे पर चर्चा की गयी. शिक्षकेतर कर्मचारियों को न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय पर वेतन देने के मामले पर चर्चा हुई. इसमें न्यायालय के निर्णय और सरकार के द्वारा इनके नियुक्ति पर प्रश्न उठाने के मामले को सिंडिकेट ने गंभीरता से लिया है. हालांकि इस बैठक में स्पष्ट कोई निर्णय नहीं हो सका है. इसपर अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा. सिंडिकेट में बीएड कॉलेज के निरीक्षण के मामले भी था. कुलपति ने फिलहाल बीएड कॉलेज के निरीक्षण पर रोक लगा दिया है. बीएड कॉलेज का संबंधन दीर्घीकरण के लिए विभावि निरीक्षण करवाती थी. जिसके रिपोर्ट के आधार पर विभावि संबंधन दीर्घिकरण की अनुसंशा एनसीटीई को करती थी. निरीक्षण के मामले को सिंडिकेट ने अभी रोक दिया है. सिंडिकेट की बैठक में विभावि कुलसचिव एवं सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है