इचाक. विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से संबद्धता प्राप्त जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय इचाक में अंतर महाविद्यालय दस मीटर राइफल एवं पिस्टल शूटिंग स्थाई रेंज का उदघाटन कुलपति प्रो चंद्रभूषण शर्मा ने किया. महाविद्यालय संस्थान में खेल भावना को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में निशानेबाजी का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा. छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ विकास कुमार, जीएम संध्याकालीन महाविद्यालय इचाक के संरक्षक रजी अहमद, विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्रतिभागी एवं टीम मैनेजर, प्रशिक्षक, निर्णायक मंडल व शिक्षक शामिल हुए. शूटिंग रेंज के लिए महाविद्यालय में उनकी सेफ्टी रहने, खाने की समुचित व्यवस्था की गयी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने में भी शामिल रहा हूं. मेरी सोच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समग्र विकास को महत्व देना है, ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके. छात्र कल्याण संकाध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने कहा कि इस शूटिंग प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है. प्राचार्य विनय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई जिम्मेवारी के लिए एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकल्प के लिए हमारा महाविद्यालय पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है. इस आयोजन के लिए 3,54,990 की राशि दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

