विद्युतीकरण के लिए राशि जमा करने का निर्देश
हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में डीडीसी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था कराये जाने तथा अन्य विभागीय योजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर समीक्षा की गयी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने कहा कि 1770 आंगनबाड़ी केन्द्रोें में 1184 आंगनबाड़ी केन्द्र अपना भवन में चल रहा है. इसमें 700 केन्द्रों में विद्युतीकरण किया गया है. शेष 484 में 438 केन्द्रों में विद्युतीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है. बैठक में कार्यपालक अभियंता हजारीबाग एवं बरही द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को केन्द्रों में विद्युतीकरण के लिए राशि जमा करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बताया कि 180 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय एवं 444 केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार निविदा पूरा कर लिया गया है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को केन्द्रों की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल कार्यपालक अभियंता, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं, परियोजना कार्यालय के सहायक एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है