22हैज23में- इंडक्शन मीट में शामिल विद्यार्थी शिक्षा केवल डिग्री पाने का साधन नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनाने का मार्ग है हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज में बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन सत्र 2025-2028 के नये विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस अवसर पर नए विद्यार्थियों का स्वागत उत्साह एवं जोश के साथ किया गया. प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री पाने का साधन नहीं है, बल्कि यह आपको जिम्मेदार नागरिक और सक्षम प्रोफेशनल बनाने का मार्ग है. कॉलेज में विद्यार्थियों को प्रोफेशनल बनाने के लिए हर प्रकार की सुविधा देने की कार्य करती है. जिसमें स्टार्टअप संस्कृति, नवाचार एवं उद्यमिता कौशल से अवगत कराया जाता है. हमें विश्वास है कि हमारे नए छात्र भविष्य में संस्था एवं समाज का नाम रोशन करेंगे. बीबीए विभागाध्यक्ष डॉ विवेक ने कहा कि बीबीए कार्यक्रम विद्यार्थियों को उद्योग की बदलती जरूरतों के अनुसार तैयार करता है. नये बैच के विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता और ऊर्जा से विभाग में नई पहचान जोड़ेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे वे अपने विचारों को सफल बिज़नेस मॉडल में बदल सकते हैं. बीबीए की प्राध्यापक डॉ विनीता कुमारी ने पाठ्यक्रम, शैक्षणिक गतिविधियों एवं करियर अवसरों की जानकारी साझा की. वहीं वरिष्ठ छात्रों ने अनुभव साझा कर नवागंतुकों का हौसला बढ़ाया. जिससे नये विद्यार्थियों ने आपसी जुड़ाव महसूस किया. इस अवसर पर श्रेया प्रिया, सोनल, शिद्रा, प्रिंस, जसकरण, शादाब, श्रुति, तृष्णा समेत अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

