20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व बधिर क्रिकेट लीग में भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया

. दुबई में विश्व बधिर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता हुई. इसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.

टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी शामिल थे 6हैज26में- जीत का जश्न मनाते इंडिया के खिलाड़ी 6हैज27में- रांची एयरपोर्ट पर झारखंड के तीनों खिलाड़ियों का स्वागत पदमा. दुबई में विश्व बधिर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता हुई. इसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. यह टूर्नामेंट 25 अप्रैल से तीन मई तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित था. इसमें भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका जैसी प्रमुख देशों की बधिर क्रिकेट टीमों ने भाग लिया. अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में झारखंड के तीन होनहार खिलाड़ी रामगढ़ के रंजीत कुमार, हजारीबाग पदमा के दीपक यादव और गिरिडीह के शोएब अख्तर शामिल हैं. तीनों ने पूरे देश के साथ-साथ झारखंड को गौरवान्वित किया. यह टूर्नामेंट डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय बधिर क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता से बधिर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और खेल-कौशल प्रदर्शित करने का मंच मिला. भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन, एकजुटता और संघर्षशीलता के बल पर कांस्य पदक हासिल किया. इनकी सफलता न केवल राज्य के बधिर समुदाय के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह झारखंड में दिव्यांगजनों के खेल विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर है. झारखंड के सामाजिक संगठनों और खेल प्रेमियों ने रंजीत, दीपक और शोएब की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel