20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखेश्वर धाम के प्रवेश द्वार का उदघाटन

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय, विधायक अमित यादव ने किया उदघाटन

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गैड़ा में लाखेश्वर धाम के प्रवेश द्वार का उदघाटन कोडरमा के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय ने किया. मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, सुरेंद्र भाई मोदी, मुखिया सुमन देवी, निर्माण कर्ता इस्कॉन संस्था के बासुदेव साव, उपमुखिया चंद्रदीप पांडेय मौजूद थे. रवींद्र राय ने कहा कि बासुदेव साव द्वारा लाखेश्वर धाम के भव्य द्वार का निर्माण कराना सराहनीय कार्य है. उनमें अपने पिता धर्म का प्रभाव है, जो धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. आज संस्कृति और परंपरा में कमी आ रही है. जिनसे लोगों को सीख लेनी चाहिए. विधायक अमित यादव ने कहा कि बासुदेव साव में धर्म के प्रति लगाव व आस्था है. वह ऐसा काम कर रहे हैं, जो यादगार बने. हमें उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस अवसर पर वीणा साव, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार साव, बेड़ोकला मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, टुकलाल नायक, रमेश चंद्र यादव, श्यामा प्रसाद साव, मनोज यादव, देवीलाल साव, यमुना साव, राजेंद्र प्रसाद यादव, मुन्नालाल वर्णवाल, संजय पांडेय, मुकेश राय, रवि साव, विवेक कुमार राय, रीतलाल प्रसाद, शत्रुघ्न पांडेय, इंद्रदेव साव, विजय साव, संतोष साव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel