13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायट परिसर में 100 बेड के हॉस्टल का उदघाटन

शिक्षकों को अब आवासीय प्रशिक्षण में नहीं होगी दिक्कत

हजारीबाग. शहर के झील रोड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में 100 बेड के बने हॉस्टल का उदघाटन सोमवार को डीइओ प्रवीण रंजन एवं डीएसइ आकाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. डायट के प्रभारी प्राचार्य आकाश कुमार ने बताया कि अब शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण में कोई दिक्कत नहीं होगी. पहले हॉस्टल नहीं रहने के कारण शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बता दें कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) ने पहले के बने हॉस्टल का जीर्णोद्धार किया है. इसमें विभागीय स्तर पर लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. पुराने हॉस्टल का रंग-रोगन से लेकर बेड-बिस्तर सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का नवीनीकरण किया गया है.

लैंग्वेज लैब का आवासीय प्रशिक्षण शुरू

हॉस्टल के उदघाटन के साथ ही एक जुलाई से लैंग्वेज लैब का आवासीय प्रशिक्षण भी शुरू किया गया है. यह प्रशिक्षण सात जुलाई तक चलेगा. इसमें जिले भर के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं सभी आदर्श स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा. पहले दिन सोमवार को 58 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण सामग्री सहित सवेरे का नाश्ता, दोपहर एवं रात के खाने की व्यवस्था की गयी है. इस पर भी जेइपीसी की ओर से लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. प्रशिक्षण की जिम्मेवारी गुजरात की एनजीओ वर्ड्स वर्थ को मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel