हजारीबाग. जिला स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को कर्जन ग्राउंड में अंडर-17 बालक वर्ग के बीच मुकाबला हुआ. पेनाल्टी शूटआउट में सदर को पराजित कर इचाक प्रखंड जिला चैंपियन बना. इससे पहले दिन के 11 बजे प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मौके पर डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (प्रभारी) प्रवीण रंजन, डीएसइ आकाश कुमार, एडीपीओ कौशल किशोर, लेखा पदाधिकारी संजय राणा सहित खेल शिक्षक एवं आयोजन समिति के कर्मी मौजूद थे. आनंद शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनायें. प्रवीण रंजन ने कहा कि विभाग खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रहा है. उदघाटन मैच बरही एवं कटकमसांडी प्रखंड के बीच हुआ. देर शाम फाइनल मुकाबला सदर एवं इचाक के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. पेनाल्टी शूटआउट में सदर को पराजित कर इचाक प्रखंड जिला चैंपियन बना. अधिकारियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. खेल का परिणाम : बड़कागांव प्रखंड ने दारू प्रखंड को 1-0 पराजित किया. वहीं, सदर प्रखंड ने विष्णुगढ़ प्रखंड को 1-0 से, कटकमसांडी प्रखंड ने बरही प्रखंड को 3-0 से, डाडी प्रखंड ने चलकुसा प्रखंड को 4-0 से, इचाक प्रखंड ने चौपारण प्रखंड को 2-0 से, केरेडारी प्रखंड ने कटकमदाग प्रखंड को 2-1 से, चुरचू प्रखंड ने बरकट्ठा प्रखंड को बाई में पराजित किया. ग्रुप ए में सदर ने बड़कागांव एवं डाडी ने कटकमसांडी को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. ग्रुप बी में इचाक ने केरेडारी को व चुरचू ने पदमा को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

