हजारीबाग. हजारीबाग जिला स्वर्णकार व्यवसायी संघ ने सोमवार को स्वर्णकार भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह में संघ के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर संघ के संरक्षक राजेंद्र लाल, अध्यक्ष विक्रम प्रसाद, सचिव विमल सोनी, कोषाध्यक्ष राकेश वर्मा, राजकुमार सोनी, राजकुमार वर्मा, मनोज गुप्ता, अमित आनंद डॉन, निशांत सोनी, सावन शुभम, संजय सोनी, पंचम सोनी, सतीश खांडारे, रामजी सालुंखे, धर्मेंद्र गुप्ता समेत कई लाेग शामिल थे. समारोह में अध्यक्ष विक्रम प्रसाद ने स्वर्णकार व्यवसायियों के बीच आपसी एकता और सहयोग को मजबूत करने पर बल दिया. कहा कि व्यवसायी एकजुट होकर कार्य करें, तो व्यापारिक चुनौतियों का सामना किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है