16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदुत्व कॉरपोरेट गठजोड़ देश के लिए खतरनाक : रामचंद्र

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला स्तरीय जेनरल बॉडी मीटिंग

हजारीबाग. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला स्तरीय जेनरल बॉडी मीटिंग रविवार को पार्टी कार्यालय कर्मवीर सिंह भवन में हुई. अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य लक्ष्मी नारायण सिंह ने की. संचालन जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने किया. राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि सीपीएम ही देश में एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां आंतरिक लोकतंत्र को पूरी तरह लागू किया जाता है. सीपीएम में नेता ऊपर से नहीं थोपे जाते, बल्कि नीचे से चुने गये प्रतिनिधियों द्वारा हर स्तर की कमेटी चुनी जाती है. पार्टी प्रत्येक तीन वर्ष पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय महाधिवेशन से तीन माह पहले केंद्रीय कमेटी द्वारा स्वीकृत राजनीतिक प्रस्ताव का मसौदा जारी करती है. इस बार राजनीतिक प्रस्ताव पर पूरे देश ही नहीं विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों द्वारा लगभग चार हजार से अधिक संशोधन और सुझाव भेजे गये. कई संशोधन स्वीकार कर पार्टी महाधिवेशन ने राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया. हजारीबाग जिला प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी दूसरी पार्टियों से अलग है, जिसका मुख्य उद्देश्य जनता की जनवादी क्रांति को कार्यरूप देना है. कम्युनिस्ट पार्टी एक ऐसे समाज की परिकल्पना करती है, जिसमें भूख, गरीबी, बेरोजगारी नहीं सभी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी होगी. बैठक में 17 सूत्री मांगों को लेकर नौ जुलाई के देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में तपेश्वर राम भुइयां, गुलाब साव, चिंतामण राम, किरण देवी, अंजू देवी, शोभा देवी, कैली देवी, अशरफ अली, जीवन कुमार, निर्मल राम, मो मुस्लिम, ननकू राम, जुगल राम, राजेश राम, मो इसराइल सहित सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel