हजारीबाग. जुलू पार्क स्थित लक्ष्मी ऑटोमोबाइल्स शोरूम में बुधवार को हीरो की नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा वी-टू प्रो, विदा प्लस एवं विदा लाइट काे सांसद मनीष जायसवाल ने लांच किया. लक्ष्मी हीरो के डायरेक्टर आकर्ष कुमार ने बताया कि किसी भी पांच एएमपी प्लग से चार्जिंग संभव है. विदा वी-टू में दो रिमूवेबल बैटरी दी गयी है, जिससे यह किसी भी पांच एएमपी प्लग प्वाइंट से चार्ज किया जा सकता है. पूरे भारत में कहीं भी इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है. यह स्कूटर 165 किमी सर्टिफाइड रेंज देता है. देश में 3100 से अधिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध है, जिससे लॉन्ग ड्राइव में भी कोई दिक्कत नहीं होगी. वीर वी-टू सिर्फ परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि शानदार डिजाइन एवं स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसे यूथ एवं डेली कंप्यूटर के लिए परफेक्ट बनता है. हाईटेक इलेक्ट्रिक स्कूटर 96000 की रेंज से उपलब्ध है. ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए विदा वी-टू को छह रंगों मेंं लॉन्च किया गया है. मौके पर ग्राहक एवं लक्ष्मी हीरो परिवार के सदस्य के अलावा लक्ष्मी हीरो के संचालक किशन शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

