हजारीबाग. स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हजारीबाग यूथ विंग ने हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है. इसके तहत 101 तिरंगा झंडा का निःशुल्क वितरण किया गया. इसकी शुरुआत महेश सोनी चौक से की गयी. इसमें संस्था के पदाधिकारी एवं सभी सदस्य शामिल हुए. कहा कि सांसद मनीष जायसवाल का सहयोग संस्था को मिलता रहा है. संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि हर भारतीय के लिए यह गर्व का विषय है कि वह स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर पर तिरंगा फहराये. अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि तिरंगा केवल हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारी एकता और अखंडता का प्रतिनिधित्व करता है. हर भारतीय को अपने घर पर तिरंगा अवश्य फहराना चाहिए. मौके पर सचिव रितेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष गुंजन मधेशिया, मार्गदर्शक जयप्रकाश खंडेलवाल, संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन, प्रमोद खंडेलवाल, राजेश जैन, नीरज सिन्हा, पिंटू जैन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

