केरेडारी. हाइवा मालिकों के साथ मारपीट के आरोप में हाइवा ओनर संघ ने केरेडारी कृषि फार्म मैदान के पास बुधवार को दिन के 10 बजे से शाम सात बजे तक 10 घंटे हजारीबाग-टंडवा मुख्य मार्ग को जाम रखा. संघ के लोग पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि सीबी कोल माइंस के समीप बैरियर के पास मंगलवार की रात आठ बजे हाइवा ओनर पहुंचे थे. जहां उनके साथ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के समर्थकों ने मारपीट की. इसलिए दो दिन के अंदर पूर्व मंत्री को गिरफ्तार कर हाइवा का परिचालन शुरू कराया जाये. इधर, केरेडारी स्थित जामस्थल पर पहुंचे बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार ने दोषी लोगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, इसके बाद जाम हटा. इस दौरान केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, पगार ओपी प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार, कुंवर साव, प्रदीप महतो, प्रेमचंद महतो, बैजनाथ महतो, सुरेश साव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
दंपती लापता, थाना में आवेदन
चौपारण. पाण्डेयबारा-गंगाहर गांव से विकास भुइयां (35 वर्ष) एवं उनकी पत्नी रेखा देवी (32 वर्ष) पिछले दो दिनों से लापता हैं. दोनों 11 अगस्त की रात करीब 10 बजे घर से निकले थे, इसके बाद वापस नहीं लौटे. परिजनों के अनुसार दोनों पति-पत्नी की हर संभावित जगह पर खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है. परिजनों के मुताबिक दोनों रात में खाना खाने के बाद निकले थे. साथ में कुछ लेकर भी नहीं गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

