18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग : एक से तीन के विद्यार्थियों को मिलेगी बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान की शिक्षा

जिले के सरकारी स्कूल में कक्षा एक से तीन में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों का 2024 से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पढ़ाया जायेगा. इसकी शुरुआत जनवरी से होगी.

आरिफ, हजारीबाग : जिले के सरकारी स्कूल में कक्षा एक से तीन में पढ़ने वाले हजारों विद्यार्थियों का 2024 से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पढ़ाया जायेगा. इसकी शुरुआत जनवरी से होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद व रूम-टू-रीट इंडिया ट्रस्ट की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया है. इसमें सभी 16 प्रखंड के 136 संकुल साधन सेवी (सीआरपी) सहित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम दिसंबर के अंत तक पूरा होगा. फिर प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को बढ़ाने में सहायक बनेंगे. नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरेसी (निपुण भारत) अभियान के तहत कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को बढ़ाना है. देशव्यापी निपुण भारत 2020 से शुरू है. वहीं, अध्यनरत विद्यार्थियों में 2027 तक साक्षरता दर बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी कक्षा एक से तीन में बुनियादी साक्षरता और संख्या का पर्याप्त ज्ञान नहीं होने से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर हैं. विद्यार्थी ऊंची कक्षा में पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें हिंदी व अन्य भाषा का ज्ञान नहीं हो रहा है. रूम-टू-रीट इंडिया ट्रस्ट हजारीबाग के अलावा गिरिडीह जिले में कार्यक्रम चलाकर झारखंड सरकार को सहयोग करेगा.

विद्यार्थियों को मिलेगी सामग्री

फाउंडेशनल लिटरेसी ऐंड न्यूमेरेसी (एफएलएम) कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान मजबूत करने के लिए विद्यार्थियों को पठन-पाठन की सहायक सामग्री मिलेगी. इसमें लाइब्रेरी से जुड़ी किताबें, वक्र सीट, पोस्टर, वर्ण कार्ड अन्य आवश्यक पठन-पाठन की सामग्री शामिल रहेगा.

136 सीआरपी को मिला प्रशिक्षण

छह से नौ दिसंबर तक चार अलग-अलग बैच में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण 16 प्रखंड के 136 सीआरपी को मिला है. सभी को प्रतिभागियों के साथ कक्षा संचालन, अवलोकन, भाषा के आठ घटक, संयुक्त व व्यक्तिगत विजिट के नियम, प्रिंट, रीच वातावरण, क्लस्टर, लाइब्रेरी, मॉनिटरिंग, फॉरमेट अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी मिली है. प्रशिक्षण को सफल बनाने में रूम-टू-रीड इंडिया ट्रस्ट की ओर से नैनी डोगरा, कौशलेंद्र कुमार, सूरज पांडेय, कार्तिक मुखर्जी, कृष्ण तिवारी व टीम के अन्य सदस्य शामिल थे.

भारत सरकार की ओर से देशव्यापी निपुण भारत अभियान शुरू है. हजारीबाग जिले में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद व रूम-टू-रीट इंडिया ट्रस्ट ने सरकारी स्कूल में एक से तीन में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को मजबूत करने का निर्णय लिया है. जनवरी 2024 से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अलग से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान की जानकारी दी जायेगी.

उपेंद्र नारायण, डीईओ, हजारीबाग

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel