Hazaribagh News| हजारीबाग, आरिफ: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीई) के लिए शुरू से हजारीबाग मुख्यालय है. मुख्यालय में फरवरी 2024 से स्थाई रूप से क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक का पद खाली है. 31 जनवरी को क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक सुमन लता टोपनो बलिहार की सेवानिवृत्ति बाद 5 दिनों तक क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक का पद खाली रहा. छठे दिन 6 फरवरी को विभागीय आदेश बाद हजारीबाग डीईओ प्रवीण रंजन प्रभारी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक बने. वर्तमान समय प्रवीण रंजन हजारीबाग के डीईओ, आरजेडीई प्रभारी के अतिरिक्त सरकारी बीएड कॉलेज एवं इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दो जगहों के भी प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्य कर रहे हैं.
लंबे समय से डायट में प्राचार्य नहीं
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में लंबे समय से स्थाई रूप में प्राचार्य का पद खाली है. इसे प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. अगस्त 2024 से डीएसई आकाश कुमार को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
केवल दो बीईईओ के भरोसे 16 प्रखंड
जिले में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) की घोर कमी है. बड़कागांव प्रखंड में जवाहर प्रसाद और विष्णुगढ़ प्रखंड में नागेश्वर सिंह बीईईओ के पद पर कार्यरत हैं. शेष 14 प्रखंड सदर, दारू, चलकुसा, टाटीझरिया, चौपारण, बरकट्ठा, डाड़ी, इचाक, केरेडारी, पदमा, कटकमसांडी, कटकमदाग, चुरचू एवं बरही में बीईईओ का पद खाली है. शिक्षा अधिकारी बता रहे हैं कि चुरचू एवं बरही प्रखंड में नये बीईईओ की पोस्टिंग हो गई है, लेकिन दोनों ने गुरुवार तक प्रभार नहीं लिया है.
इसे भी पढ़ें
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 3 स्टेशनों का उद्घाटन, मिलेंगी इतनी सुविधाएं
Deoghar News: पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर बवाल, सड़क पर उतरें ग्रामीण, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस
HIV Positive: झारखंड के जेलों में 26 कैदी एचआइवी संक्रमित, 37 को टीबी और 9 को सिफलिस