10 जून को रैयतों की होगी महापंचायत
केरेडारी.
बेंगवरी पंचायत के भू-रैयत हक अधिकार को लेकर गोलबंद हो गये हैं. गुरुवार को बेंगवरी पंचायत भवन में भू-रैयतों ने बैठक की. अध्यक्षता सोमरी देवी ने की. बैठक में रैयतों ने कंपनियों से हक अधिकार नहीं मिलने, प्रदूषण भत्ता नहीं देने पर चर्चा किया. हक अधिकार के लिए 10 जून को महापंचायत करने का निर्णय लिया. बैठक में पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने रैयतों को हक अधिकार के लिए एक जुट होने को कहा. कहा कि रैयतों के हक अधिकार से वंचित रखा जा रहा है, कोयला ट्रांसपोर्टिंग से हो रही भारी प्रदूषण की क्षतिपूर्ति नहीं मिल रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, सोमरी देवी, ममता कुमारी, उषा देवी, काजल देवी, गीता देवी, रेणु देवी, छोटी देवी, खुशबू देवी, सरिता देवी, पूजा कुमारी, बबीता देवी,मालती देवी, सरस्वती देवी, प्रमिला देवी, सुमंती देवी, कविता देवी, उमा देवी, रानी देवी समेत कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है