13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग को बास्केटबॉल में मिला दूसरा स्थान

झारखंड राज्य सब जूनियर बालक बास्केटबॉल टीम ने 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान (रजत पदक) प्राप्त किया.

हजारीबाग. झारखंड राज्य सब जूनियर बालक बास्केटबॉल टीम ने 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान (रजत पदक) प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता 4 से 10 अक्तूबर तक उत्तराखंड के देहरादून में हुई थी. यह टीम हजारीबाग बास्केटबॉल टीम के कोच आदर्श कुमार के नेतृत्व में देहरादून गयी थी. बुढ़ियाडीह गांव में मारपीट, महिला घायल बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बुढ़ियाडीह में हुई मारपीट की घटना में पार्वती देवी 35 वर्ष पति छोटेलाल सिंह घायल हो गयी. जिनका इलाज सोमवार 13 अक्तूबर की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया जांच अभियान हजारीबाग. त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को विभिन्न होटलों में जांच अभियान चलाया. यह आदेश डीसी शशि प्रकाश एवं अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि जायसवाल के निर्देश पर किया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन के नेतृत्व में झारखण्ड मिष्ठान भंडार से रसगुल्ला, राजू ट्रेडर्स से सोयाबीन तेल का नमूना जांच के लिए ले गया. टीम ने नमूने को जांच के लिए नामकुम प्रयोगशाल भेजा गया. इसके अलावा कल्लू चौक स्थित गुप्ता मिष्ठान भंडार, केसरी मिष्ठान भंडार के मालिकों से स्वच्छता बनाये रखने का निर्देश दिया. साथ ही वहां मौजूद रंग वाले जलेबी को नष्ट किया गया. टीम ने ठेला और खोंचा संचालक को भी चेतावनी दी कि प्रतिबंधित रंगों एवं किसी भी रासायनिक पदार्थ का उपयोग खाद्य सामग्री में न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel