हजारीबाग में सिंचाई को मिलेगी रफ्तार, 7 नये चेकडैम और एक आहर के जीर्णोद्धार को मंजूरी

जल संसाधन विभाग का कार्यालय, Pic Credit- Prabhat Khabar
Hazaribagh Check Dam: हजारीबाग जिले में सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जल संसाधन (लघु सिंचाई) विभाग ने पदमा और चौपारण प्रखंड में सात नये चेकडैम निर्माण तथा कटकमदाग प्रखंड में एक बड़े आहर के जीर्णोद्धार को मंजूरी दी है. कुल 7.12 करोड़ रुपये की इस योजना से किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलेगी और कृषि उत्पादन बढ़ेगा.
Hazaribagh Check Dam, हजारीबाग, (आरिफ): हजारीबाग जिले में कृषि कार्य को बढ़ावा देने की दिशा में जल संसाधन (लघु सिंचाई) विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने पदमा और चौपारण प्रखंड में सात नये चेकडैम बनाने तथा कटकमदाग प्रखंड में एक बड़े आहर के जीर्णोद्धार को मंजूरी दे दी है. इन सभी कार्यों पर कुल 7.12 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. स्वीकृति के बाद विभाग ने निविदा प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है.
पदमा में तीन और चौपारण में चार चेकडैम का निर्माण
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पदमा प्रखंड के सोतिया नदी, बड़की नदी और बनीवादह नदी में चेकडैम निर्माण की योजना स्वीकृत हो चुकी है.
Also Read: हजारीबाग CHC में मचा बवाल, चिकित्सा प्रभारी के साथ हुई धक्का मुक्की, रक्तदान विवाद बनी बड़ी वजह
किस चेकडैम के लिए कितना होगा खर्च
- सोतिया नदी चेकडैम – 122.334 लाख
- बड़की नदी चेकडैम – 117.722 लाख
- बनीवादह नदी चेकडैम – 124.970 लाख
चौपारण में बनेंगे 4 चेकडैम
चौपारण प्रखंड में चार नये चेकडैम बनेंगे. इसमें पुखरी नदी- 92.753 लाख रुपये, मंगराधारा नाला – 42.905 लाख, कोयला नाला- 78.160 लाख, अहरी नाला – 73.967 में लाख रुपये खर्च होंगे. इधर कटकमदाग प्रखंड में बड़का आहर का जीर्णोद्धार किया जायेगा, जिस पर 59.951 लाख रुपये खर्च होंगे.
एनटीपीसी ने दिया है बड़ा सहयोग
बड़कागांव और केरेडारी प्रखंडों में स्थापित एनटीपीसी द्वारा भी लघु सिंचाई विभाग को लगातार सहयोग मिलता रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में एनटीपीसी की सहायता से आधा दर्जन से अधिक चेकडैम बनाये गये हैं और कई आहरों का जीर्णोद्धार भी किया गया है. इसमें विभाग को करोड़ों रुपये का सहयोग मिला है.
कमिशन विवाद को लेकर हो चुकी थी मारपीट
फरवरी 2025 में चेकडैम निर्माण से जुड़े कमीशन विवाद को लेकर लघु सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर और संवेदक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी. इसमें एक संवेदक घायल हो गया था. मामला थाना तक पहुंचा, लेकिन बाद में विभागीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से समझौता कराया गया.
किसानों को मिलेगा फायदा
कार्यपालक अभियंता बसंत मुंडा ने बताया कि इन योजनाओं के पूरा होने से संबंधित प्रखंडों में सिंचाई सुविधाएं बेहतर होंगी. खेतों तक पानी पहुंचने से कृषि कार्य को बढ़ावा मिलेगा और किसान अधिक उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे.
Also Read: सरायकेला में बालू विवाद ने पकड़ा उग्र रूप, JLKM और पुलिस जवान भिड़े, 3 घायल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




