29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोग्यम में लिवर की हाइडैटिड बीमारी का सफल ऑपरेशन

एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ बीएन प्रसाद ने लिवर की हाइडैटिड बीमारी का सफल ऑपरेशन किया.

हजारीबाग.

एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ बीएन प्रसाद ने लिवर की हाइडैटिड बीमारी का सफल ऑपरेशन किया. कई जगह से इलाज के बाद मरीज गंभीर दर्द के साथ आरोग्यम अस्पताल पहुंचा. निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि लिवर की हाइडैटिड ऑपरेशन किया गया. चिकित्सक डॉ बीएन प्रसाद ने बताया कि हाइडैटिड रोग (एचडी), एक सामान्य परजीवी रोग है, जो इचिनोकोकस ग्रैनुलोसस के लार्वा चरण के कारण होता है और इसमें प्रस्तुति के विभिन्न तरीके होते हैं. मनुष्यों में हाइडैटिड रोग में लगभग 75 प्रतिशत मामलों में यकृत, 15 प्रतिशत में फेफड़े और 10 प्रतिशत में अन्य शारीरिक स्थान शामिल होते हैं. एक व्यक्ति जो संक्रमित कुत्ते के मल या संक्रमित भोजन के संपर्क में आता है अर्थात, जब टेपवर्म के अंडे मल में चले जाते हैं, तो उसे हाइडैटिड रोग हो सकता है. यह गंभीर और संभावित रूप से घातक है. टेपवर्म के अंडों के संक्रमण से लीवर और फेफड़ों जैसे महत्वपूर्ण अंगों में सिस्ट बन जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें