हजारीबाग शहर में ट्रैफिक जाम पिछले एक सप्ताह से बढ़ गया है. ईद बाजार को लेकर शहर के अधिकांश सड़कों पर जाम लग रहे हैं.
हजारीबाग.
हजारीबाग शहर में ट्रैफिक जाम पिछले एक सप्ताह से बढ़ गया है. ईद बाजार को लेकर शहर के अधिकांश सड़कों पर जाम लग रहे हैं. शाम चार बजे के बाद शहर के व्यावसायिक मार्गों में लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं. शांति समिति की बैठक समेत सभी प्रशासनिक बैठकों में ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का मामला जोर शोर से उठता है, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल और संसाधन की कमी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दिख रही है. जिस कारण जाम लग रहे हैं. शहर में कहां-कहां लगा जाम : शहर के कोलटैक्स चौक, बुचड़ टोली चौक, सुजायत चौक, सुभाष मार्ग सुंदरी मार्केट के पास, कांग्रेस ऑफिस चौक, सरदार चौक, पंच मंदिर चौक, छोटा ग्वाल टोल चौक में काफी जाम दिखा. इन सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी नहीं दिखे. जिस कारण दिन में कई बार जाम लगते रहे.
बड़े वाहनों का धड़ल्ले से प्रवेश :
ईद और रामनवमी को लेकर शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ गयी है. चतरा मार्ग से लक्ष्मी टॉकिज मेन रोड होते हुए कई बड़े वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं. बड़कागांव रोड से सरदार चौक, सुजायत चौक होते हुए वाहन का प्रवेश हो रहा है. इसी तरह शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में कई ट्रक का प्रवेश हो रहा है. इससे जाम और दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है.
क्या कहते हैं ट्रैफिक इंस्पेक्टर :
ट्रैफिक इंस्पेक्टर चितरंजन कुमार ने कहा कि शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 40 ट्रैफिक पुलिस लगाए गए हैं. जाम लगने की सूचना पर अन्य पुलिस बल को वहां तत्काल भेजकर जमा को हटाया जाता है.