हजारीबाग.
जनसेवा परिषद हजारीबाग इंटर एजेंसी ग्रुप व प्लान इंडिया की ओर से होटल एके इंटरनेशनल हजारीबाग में विभिन्न सामुदायिक संगठनों के बीच जलवायु परिवर्तन व इसके फलस्वरूप लू और वज्रपात जैसी मौसमी आपदाओं में बढ़ोत्तरी पर विस्तृत चर्चा की गयी. चर्चा में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी हजारीबाग व एपिडिमोलाॅजिस्ट सदर हाॅस्पिटल हजारीबाग उपस्थित थे. इसका उद्देश्य लू व वज्रपात जैसी आपदाओं से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों व आपदाओं से शिकार होता है तो राहत के लिए क्या-क्या उपाय किये जा सकते हैं पर विस्तृत जानकारी दी गयी. गर्मी में लू लगने की शिकायत आम बात है. ऐसे में लोगों को कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें. इसके अलावा कई सामुदायिक संगठनों के सदस्यों ने भी विचार रखे. बैठक में जिला नोडल एजेंसी जन सेवा परिषद के सचिव रामलाल प्रसाद, आइएजी से सुबीर कुमार, जूलियन एवं रेखा, प्लान इण्डिया से अनुप कुमार, भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद, उत्तरी छोटानागपुर के विभिन्न जिलों के सामाजिक संगठनों के हेड एवं प्रतिनिधि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है