27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गठबंधन को जातीय व राजनीति समीकरण पर आस, भाजपा को मोदी पर विश्वास

हजारीबाग संसदीय सीट पर पांच विधानसभा के 21 प्रखंडों में एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल और इंडिया गठबंधन उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल चुनावी बिसात बिछा रहे हैं.

हजारीबाग संसदीय सीट के उम्मीदवार स्थानीय मुद्दों पर नहीं केंदीय मुद्दों पर लड़ना चाहते हैं चुनाव

हजारीबाग.

हजारीबाग संसदीय सीट पर पांच विधानसभा के 21 प्रखंडों में एनडीए उम्मीदवार मनीष जायसवाल और इंडिया गठबंधन उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल चुनावी बिसात बिछा रहे हैं. दोनों प्रत्याशी गेम चेंजर मुद्दाें को लेकर मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं. हवाओं का रुख जिधर है उधर के हैं हम यह बताने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार मोदी फैक्टर और कांग्रेस उम्मीदवार 2004 लोकसभा चुनाव गठबंधन की सफलता को बता रहे हैं. हजारीबाग संसदीय सीट का पुराना ट्रेंड देखे तो गठबंधन की राजनीति व जातीय समीकरण का तड़का दो बार 1991 और 2004 में सफल हुई. जबकि मोदी फैक्टर 2014 और 2019 में प्रभावशाली बनकर सफलता दिलायी.

प्रमुख मुद्दे :

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी जनसंपर्क में स्थानीय मुद्दे अभी तक प्रभावशाली नहीं बन पाये हैं. केंद्रीय मुद्दे ही ज्यादा उठ रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार मोदी की गारंटी, विश्वगुरु बनने, विश्व में भारत को अलग पहचान देने समेत केंद्र सरकार की सफल योजनाओं और सुशासन से देश वासियों को मिले लाभ को गिना रहे हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन उम्मीदवार जीएसटी, नोटबंदी, महंगाई, किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारी, आरक्षण, लोकतंत्र व संविधान बचाने, आरक्षण राज्य सरकार गरीबों के हित की अपनी योजनाओं को उठा रहे हैं. प्रत्याशी सोशल इंजीनियरिंग, व्यक्तिगत संपर्क, पुराना रिश्ता को भी आधार बनाकर उसे भुनाने में लगे हैं. भाजपा के पास मुद्दा और चेहरा दोनों ही मोदी है. वहीं, कांग्रेस का इंडिया गठबंधन की ताकत पर भरोसा कर रहे हैं.

हजारीबाग संसदीय सीट में शहरी, कोयलांचल और ग्रामीण कृषि प्रधान क्षेत्र

हजारीबाग संसदीय सीट में पांच विधानसभा के 21 प्रखंड हैं. सदर विधानसभा के पांच प्रखंड कटकमसांडी, कटकमदाग, नगर परिषद, सदर और दारू प्रखंड शामिल है. मांडू विधानसभा में विष्णुगढ, टाटीझरिया, मांडू, डाडी, चुरचू और दारू प्रखंड शामिल है. बडकागांव विधानसभा में पतरातू, केरेडारी, और बडकागांव प्रखंड शामिल है. रामगढ विधानसभा में गोला, चितरपुर, दुलमी और रामगढ कैंट शामिल हैं. बरही विधानसभा में चौपाारण, चंदवारा, पदमा और बरही प्रखंड शामिल है.

इसमें शहरी व कोयलांचल क्षेत्र नगर पर्षद हजारीबाग, रामगढ कैंट, डाडी, मांडू, पतरातू, बडकागांव हैं. अर्ध शहरी इलाका में चितरपुर, बरही, चौपारण शामिल है. ग्रामीण व कृषि बहुल प्रखंड में कटकमसांडी, कटकमदाग, सदर, दारू, चुरचू, टाटीझरिया, विष्णुगढ, केरेडारी, दुलमी शामिल है. इन क्षेत्रों का भी चुनावी मुद्दा अलग-अलग है.

उम्रवार मतदाता का ब्योरा :

संसदीय सीट पर 2024 में पहली बार के वोटर्स के लिए पार्टी चलायेगी अभियान, वैसे युवा जो पहली बार वोट देंगे. उम्मीदवार उन्हें अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगे. 18 से 19 वर्ष के वोटर को जहां वोट देने की उत्सुकता है. वहीं चुनावी अभियान में हर उम्र के मतदाताओं को साधने में प्रत्याशी पीछे नहीं रहेंगे.

हजारीबाग लोकसभा के तीन विधानसभा उम्रवार मतदाताओं का आंकडा

उम्र बरही मांडू हजारीबाग18-19 12624 11661 1199720-29 86576 105553 10027330-39 84847 113518 11187040-49 63783 84444 8593150-59 39078 56692 5844760-69 25302 36017 3694870-79 12951 15436 1823180-89 4784 4732 666990-99 1025 983 1392

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें