बरकट्ठा. बरकट्ठा चौक के समीप जीटी रोड पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना गुरुवार सुबह की है. जानकारी के अनुसार बगोदर की ओर से आ रहे गैस टैंकर (एनएल01एए-0344) के आगे का टायर फट गया. जिससे टैंकर अनियंत्रित हो गया अौर एक खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में गैस टैंकर का चालक छोटू कुमार (40 वर्ष, पिता अर्जुन प्रसाद) घायल हो गया. वह ग्राम एकतिया, नवादा, बिहार का रहने वाला है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. टैंकर हल्दिया, बंगाल से गैस लेकर पूर्वी चंपारण जा रहा था. दुर्घटना में टैंकर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बरकट्ठा चौक में अफरा तफरी मच गयी. घटना के बाद कुछ देर तक जीटी रोड जाम रहा.
सड़क दुर्घटना में दो घायल
बरकट्ठा. बरकट्ठा-बरही मार्ग के बीच जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. घटना 25 जून की देर रात की है. घायलों में ग्राम नालंदा, बिहार निवासी संजय कुमार प्रसाद (55 वर्ष, पिता चंद्रिका प्रसाद) तथा शैलेश प्रसाद (45 वर्ष, पिता ईश्वरधारी प्रसाद) शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

