27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले की साक्ष्य की जांच करने एफएसएल की टीम हजारीबाग पहुंची

एफएसएल की टीम ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डीजीएम के शव के पोस्टमार्टम के समय की गयी वीडियोग्राफी को भी देखा.

: पोस्टमार्टम के समय की गयी वीडियोग्राफी भी देखी

: एफएसएल की टीम जांच के लिए सैंपल साथ ले गयी

हजारीबाग. एनटीपीसी डिस्पैच डीजीएम कुमार गौरव हत्या मामले में साक्ष्यों की जांच के लिए मंगलवार को रांची से चार सदस्यीय एफएसएल की टीम हजारीबाग पहुंची. टीम के सदस्यों ने मृतक डीजीएम के बॉडी से निकली गोली की जांच की. इसके बाद एफएसएल की टीम ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डीजीएम के शव के पोस्टमार्टम के समय की गयी वीडियोग्राफी को भी देखा. इसके बाद एफएसएल की टीम जांच के लिए सैंपल साथ ले गयी.

चार दिन बाद भी अपराधियों का सुराग नहीं: एनटीपीसी डिस्पैच डीजीएम कुमार गौरव की हत्या हुए चार दिन का समय बीत गया. इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराधियों का कोई सुराग अबतक पुलिस को हाथ नहीं लगा है. एसआइटी के सदस्य विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रहे हैं. जेल मे बंद संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों से पूछताछ का सिलसिला जारी है. डीजीएम और वाहन चालक के जब्त मोबाइल का कॉल डिटेल और सीडीआर निकाल कर तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी जांच कर रहे हैं.

शीघ्र गिरफ्तार होंगे गोली मारने वाले : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने हजारीबाग में बोकारो जोन के आइजी एस माइकल राज, डीआइजी संजीव कुमार और हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह के साथ डीजीएम हत्याकांड मामले में अब तक गयी कार्रवाई की जानकारी ली. डीजीपी ने कहा कि डीएसपी, इंस्पेक्टर और कई दारोगा डीजीएम हत्या मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. डीजीएम कुमार गौरव को गोली किसके कहने पर मारी गयी और शूटर कौन था, इस बिंदु पर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि डीजीएम को लेवी मांगने से संबंधित धमकी देने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि जिस गति से मामले का अनुसंधान चल रहा है, उम्मीद है अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे.

बता दें कि आठ मार्च की सुबह एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें