हजारीबाग. विभावि के कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने विश्वविद्यालय की प्रथम महिला सरिता शर्मा के साथ शनिवार को नये रिसर्च एवं इनक्यूबेशन सेंटर भवन का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर कुलपति ने शिलापट्ट का अनावरण भी किया. उन्होंने कहा कि आज सावन पूर्णिमा, रक्षाबंधन और अंतरराष्ट्रीय जनजाति दिवस है, जो झारखंड एवं विशेषकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत शुभ दिन है. यूसेट के प्राध्यापक डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि यह भवन जी-प्लस-फोर का होगा और भवन एवं फर्नीचर पर 54 करोड़ रुपये खर्च होंगे. निर्माण कार्य झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड, रांची द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में एक्सेस, इक्विटी एवं क्वालिटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र प्रायोजित योजना पीएम उषा के अवयव मल्टीडिसीप्लिनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (मेरु) के अंतर्गत 2024 में विभावि के लिए लगभग 99 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गयी थी. डॉ मिश्रा ने बताया कि मेरु के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए झारखंड में शोध कार्यों को बढ़ावा देने हेतु विभावि में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन साइबर सिक्योरिटी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन सोशल साइंस एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन अप्लाइड साइंस की स्थापना की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

