हजारीबाग. संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने की. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव एवं झारखंड के सह प्रभारी भूपेंद्र मरावी थे. उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान 2025 कांग्रेस के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने जिला से लेकर बूथ स्तर तक सभी पदाधिकारियों से निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ दायित्व निभाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस पूरे देश में संगठनात्मक संकल्प के साथ मनाया जायेगा. सभी जिला, प्रखंड, पंचायत और नगर वार्ड स्तर के पदाधिकारी एवं बीएलए अपने आवास पर कांग्रेस का झंडा लगायेंगे. पूर्व मंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि 140वां स्थापना दिवस संगठन की मजबूती, एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का प्रतीक है. उन्होंने राहुल गांधी द्वारा उठाये जा रहे जन मुद्दों को संगठनात्मक रणनीति से जोड़ने पर बल दिया. संचालन महासचिव बाबर अंसारी तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी ने किया. मौके पर जयशंकर पाठक, मुन्ना सिंह, विनोद कुशवाहा, निसार खान, निजामउद्दीन अंसारी, सलीम रजा, अशोक देव, शांतनु मिश्रा, अवधेश सिंह, डॉ प्रकाश कुमार, मिथलेश दुबे सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

