विष्णुगढ़. पर्यटन स्थल कोनार डैम के पास रविवार को विष्णुगढ़ जन वितरण प्रणाली डीलर संघ का वनभोज सह मिलन समारोह हुआ. अध्यक्ष टेकोचंद महतो ने कहा कि संगठन की मजबूती ही डीलरों के अधिकारों की रक्षा का सबसे बड़ा माध्यम है. उन्होंने सदस्यों से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया. जन वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने पर बल दिया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पीयूष कुमार ने डीलरों को विभागीय नियमों का पालन करते हुए ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी. मौके पर सचिव शंभूनाथ पांडेय, उमेश पांडेय, गोविंद पटेल, छत्रधारी पटेल, दिनेश यादव, ताजुद्दीन अंसारी, अरुण राणा, मुकेश चौरसिया, महेंद्र राम, हीरालाल महतो, सुरेंद्र बरनवाल, भोला बरनवाल, दीपक कुमार मिश्रा, रवि कुमार पांडेय, सुभाष वर्णवाल, मुकेश बरनवाल, मानस राय, अमरदीप बरनवाल, जैहल महतो, गुलाब राम, हीरो राम, प्रवीण बरनवाल, बच्चन राम मेहता, दिलीप राम, रवि रंजन वर्णवाल, रामप्रकाश वर्मा, विजय मेहता, महावीर कुमार, माही पटेल सहित सभी डीलर एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

