कटकमसांडी. शहर के कनहरी रोड निवासी अरविंद कुमार गुप्ता ने रंगदारी मांगने के आरोप में कटकमदाग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि उनकी पत्नी अंजू गुप्ता व बहन शांति गुप्ता के नाम से सिरसी-टू खाता नंबर 273 प्लॉट 1005 में 16 डिसमिल जमीन है. नौ जनवरी की सुबह लगभग 9.30 बजे जमीन सिरसी-टू नरसिंह नगर सोसाइटी गली तीन में घर बनाने के लिए मापी करने गया था. इसी बीच रामा सोनी (पिता गणेश प्रसाद) अपने अंगरक्षकों व गुर्गे के साथ हरवे-हथियार के साथ पहुंचा व काम बंद करा दिया. जान से मारने की धमकी दी. 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा. उन्होंने प्राथमिकी में रामा सोनी उर्फ रामचंद्र कुमार, देवेंद्र महतो, प्रकाश साव, सोरेन, लखन साव, रंजीत कुमार, विकास कुमार (सभी सिरसी-टू नरसिंंह नगर), कुंदन पाठक (ग्राम शिवपुरी) सहित पांच-छह अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी में कहा है कि अभियुक्तों की धमकी के बाद से पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है. उन्होंने प्रशासन से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

