11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 मार्च को, 13 कोषांग गठित

जिला समाहरणालय में 36 वार्डों के लिए अलग-अलग टेबल लगाये गये हैं.

देवनारायण

हजारीबाग. नगर निगम चुनाव की तैयारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शुरू कर दी है. चुनाव के पूर्व वार्ड वार मतदाता सूची का विखंडन कार्य शुरू कर दिया गया है. यह कार्य 15 फरवरी से सात मार्च तक चलेगा. इसके लिये जिला समाहरणालय में 36 वार्डों के लिए अलग-अलग टेबल लगाये गये हैं. सभी टेबल पर वार्ड वार मतदाता सूची को सुधारने का कार्य किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक टेबल पर दो-दो कर्मचारी, बीएलओ और पंचायती राज पदाधिकारी लगाये गये हैं. इसके पूर्व जाति सर्वेक्षण ट्रीपल टेस्ट का कार्य भी किया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विखंडन कार्य पूरा होने के बाद मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 10 मार्च को किया जायेगा. इसके बाद कोई भी मतदाता अपना दावा आपत्ति 11 मार्च से 20 मार्च तक कर सकते हैं. मतदाताओं द्वारा प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 मार्च 2025 को किया जायेगा. निगम चुनाव होने के लिए अंतिम रूप से तैयार मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी 24 मार्च को आयोग को उपलब्ध करायी जायेगी.

कोषांग गठित :

नगर निगम चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला पंचायती राज शाखा उपायुक्त कार्यालय ने 13 कोषांग गठित किया है. चुनाव में वरीय प्रभारी पदाधिकारी डीडीसी इश्तियाक अहमद को कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, तैयारी कोषांग, इवीएम कोषांग, वाहन कोषांग का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं प्रशिक्षु आइएएस लोकेश बारंगे को कंप्यूराइजेशन एवं आइटी कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, व्यय अनुश्रवण कोषांग, बैलेट पेपर, पोस्टर बैलेट और अपर समाहर्ता संतोष सिंह को विधि व्यवस्था कोषांग, एमसीसी कोषांग, नगर निर्वाचन, मीडिया कोषांग का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा 13 कोषांगों में पदाधिकारी और सहायक पदाधिकारी और सहायक कर्मी प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीएसओ सुधीर कुमार, सहायक नोडल पदाधिकारी आनंद प्रभात कुल्लू, सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, सहायक नोडल सोनू मेहता, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीएलओ निर्भय कुमार, सहायक जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार, विधि व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी एसडीओ राजकिशोर प्रसाद, सहायक नोडल चंद्रशेखर प्रोवेशन पदाधिकारी, धनंजय कुमार, प्रवीण कुमार सुमन, इवीएम कोषांग के नोडल सांख्यिकी पदाधिकारी मुलिन मरांडी, सहायक नोडल मनोज कुमार, प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी एनडीसी प्रदीप कुमार, सहायक नोडल रौनित कुमार, सजाद अंसारी, मत पत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार चौरसिया, सहायक नोडल अवनेंद्र कुमार दिवाकर, दिवाकर अग्रवाल, वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीटीओ बैजनाथ कांति, सहायक नोडल गोपीनाथ डे, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग नोडल पदाधिकारी राज्यकर संयुक्त आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, सहायक नोडल, सहायक आयुक्त उत्पाद शिव कुमार साहू, ध्रुव कुमार राज्यकर सहायक आयुक्त, कंप्यूटराइजेशन में संयुक्त निदेशक संदीप कुमार, मीडिया कोषांग में जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, नगरपालिका निर्वाचन कोषांग में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार, नियंत्रण कक्ष में सहायक निबंधन सहयोग समिति मनीष कुमार नेहरा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel