3हैज4में- जांच शिविर में उपस्थित ग्रामीण
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कटकमसांडी. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रैंडम साइट बहिमर, बरगड्डा और कंचनपुर में फाइलेरिया जांच शिविर लगा. बरगड्ढा गांव के बहिमर रैंडम साइट में 263 लोगों का फाइलेरिया जांच की गयी. यह जांच स्वास्थ्य विभाग के चार गठित टीम की मदद से की गयी. इस दौरान ब्लड स्लाइड संग्रह लैब टेक्नीशियन ने किया. नाइट ब्लड सर्वे शिविर का उदघाटन बरगड्ढा पंचायत के मुखिया रवि कुमार दास, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण राणा ने किया. सभी संग्रहित स्लाइड को सीएचसी लैब में लाकर लैब टेक्नीशियन के द्वारा 24 घंटे के अन्दर स्टेन किया गया. ताकी इसकी जांच माइक्रोस्कोप से सही रूप से हो सके. जांच के बाद पॉजीटिव आने पर मरीजों को निःशुल्क दवा दी जायेगी. कैंप को सफल बनाने मे अब्दुल मन्नान, पंचायत समिति सदस्य कंचन देवी, जेएसएलपीएस के तरुणा कुमारी, वार्ड सदस्य सकुनी देवी, गुड़िया देवी,संजू देवी, रुक्मणि देवी, उप मुखिया विष्णु यादव, उपेंद्र सिंह, लिपिक आशीष यादव, पिंटु शर्मा, एमटीएस सुरेन्द्र कुमार, सीएचओ ओम प्रकाश पासवान, एएनएम सुधा कुमारी, रीना कुमारी, संगीता कुमारी, एलटी सुरेश चौधरी, अशोक कुमार प्रजापति, नवल किशोर शर्मा, राज कुमार, एमपीडब्ल्यू प्रदीप कुमार गिरि, अर्जन प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, अंसुमन कुमार, महेश कुमार, संजय कुमार, बीटीटी इसराफिल अंसारी, सहिया साथी बेबी शर्मा, सहिया ज्योति देवी, बेबी देवी, कुसुम देवी, वार्ड सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है