13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 अगस्त से

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी

हजारीबाग. हजारीबाग में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 से 25 अगस्त तक चलेगा. फाइलेरिया की रोकथाम के लिए दवा का सेवन जरूरी है. यह जानकारी सिविल सर्जन सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रचार-प्रसार, जागरूकता एवं सामुदायिक सहभागिता की जा रही है. अभियान के पहले दिन बूथों, आंगनबाड़ी केंद्रों, वार्ड कार्यालयों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, महाविद्यालय तथा तकनीकी संस्थानोंं में दवा खिलायी जायेगी. छूटे हुए लोगों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी मुफ्त दवा उपलब्ध करायेंगे. अभियान में ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान, मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, स्वास्थ्य प्रतिनिधि, युवाओं के समूह, शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि की सहभागिता रहेगी. स्कूलों में फाइलेरिया संबंधी क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता एवं दवा सेवन का संकल्प दिलाया जायेगा.

विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिले विधायक

बरही. विधायक मनोज कुमार यादव ने शुक्रवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय से मिलकर बरही विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की खराब स्थिति को लेकर शिकायत की. साथ ही कई गांवों मेंं खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर की सूची सौंपी. खराब ट्रांसफॉर्मरों को शीघ्र बदलने व बरही विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नियमित करने की मांग की. अधीक्षण अभियंता ने इसका आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel