18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदरसा की जमीन को लेकर मारपीट, दर्जनों घायल, पुलिस ने जांच शुरू की

कटकमदाग थाना क्षेत्र के बनहा गांव स्थित मदरसा मजहरुल उलूम और जामा मस्जिद की जमीन को लेकर शुक्रवार को सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई

कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के बनहा गांव स्थित मदरसा मजहरुल उलूम और जामा मस्जिद की जमीन को लेकर शुक्रवार को सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों लोग घायल हैं. जिनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. जमीन पर कथित कब्जा के प्रयास को लेकर शुरू हुए विवाद को देखते ही खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई. जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये. मदरसा पक्ष की ओर से मो नेजाम ने दर्ज शिकायत में कहा है कि सुबह करीब 7.15 बजे उन्हें सूचना मिली कि मदरसा की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है. इसके बाद वे अंजुमन के सदर मो मुर्तुजा, सचिव मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद बाबर और मो मिन्हाज के साथ पहुंचे. इनका आरोप है कि जब उन्होंने मो हामिम और उसके परिवार से पूछताछ की, तो बहस शुरू हो गई. जिससे मामला हिंसक हो गया. मो हामीम के सहयोगियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में अंजुमन के सदर मो मुर्तुजा गंभीर रूप से घायल हो गये. वह बेहोश होकर गिर पड़ा. बचाव में आये अन्य लोगों पर भी पथराव किया गया, जिससे कई ग्रामीण घायल हो गये. दूसरे पक्ष की ओर से कहा गया कि उन्होंने यह जमीन वैध रूप से जमीन मालिक से खरीदी है. उसी पर चहारदीवारी निर्माण कर रहे थे. उनका आरोप है कि जब उन्होंने मदरसा पक्ष से जमीन के दस्तावेज मांगे, तो विवाद बढ़ गया. ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया. कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह भूमि विवाद से जुड़ा मामला है. जिसकी निष्पक्ष जांच की जायेगी. घायल लोगों में मदरसा पक्ष से मो नेजामुद्दीन, मो गुलाम मुर्तुजा सदर, बनहा अंजुमन, मो सोहैल, मो रसीद, मो मिनहाज शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से मो हासिम, मो हसन, हामिद रजा, कविजा खारुन, गुलशन फातमा आदि हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel