20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद में मारपीट, महिला समेत दो लोग घायल

दो आरोपी गिरफ्तार

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के रेबर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के दिगंबर साव (पिता स्व गुजर साव) और सावित्री देवी (पति कृष्णा साव) बुरी तरह घायल हो गये. इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. घटना नौ अगस्त की है. इस बाबत कटकमसांडी थाना में जख्मी सावित्री देवी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में प्रदीप साव (पिता जानकी साव), सुनील कुमार साव (पिता प्रदीप साव), सुधीर कुमार साव (पिता प्रदीप साव), जयंती देवी (पति प्रदीप साव) को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने प्रदीप साव और सुधीर कुमार साव को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि नौ अगस्त की रात 8.30 बजे सभी नामजद आरोपी दिगंबर साव को गांव से घर आते देख उनके नये घर लाठी-डंडा और टांगी, कुदाल लेकर पहुंचे. वहां उनकी भाभी सावित्री देवी थी. सभी आरोपी दिगंबर साव के कमरे में घुस गये अौर उन पर जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंची सावित्री देवी की भी जमकर पिटाई कर दी. जिससे उनके दाहिने हाथ और शरीर में काफी चोट लगी है. वहीं दिगंबर साव का सिर फट गया है. उनकी हालत चिंताजनक है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel