बरही. मारपीट के एक मामले में बरही अनुमंडलीय कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील बख्शी व उनके छोटे भाई अनिल बख्शी गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना शनिवार की है. इस संबंध में घायल अधिवक्ता सुनील बख्शी (पिता स्व बद्री लाल) ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मारपीट का आरोप ग्राम बरसोत के विनोद ठाकुर (पिता स्व लाखो ठाकुर), सुरेंद्र ठाकुर, सुनील ठाकुर, अनिल ठाकुर (तीनों के पिता लालो ठाकुर), पप्पू ठाकुर, पंकज ठाकुर (दोनों के पिता बालेश्वर ठाकुर), मनोज ठाकुर, रानू ठाकुर (दोनों के पिता बिजली ठाकुर), सुधीर ठाकुर व संदीप ठाकुर (दोनों के पिता विनोद ठाकुर) पर लगाया है. घायल सुनील बख्शी ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे घर से बाहर निकला. उसी समय आरोपी उन पर व छोटे भाई अनिल बख्शी से मारपीट करने लगे. उनके हाथों में लाठी-डंडा व टांगी था. भतीजा बचाने आया, तो उसके साथ भी मारपीट की. मामला भूमि विवाद का है. बताया कि आरोपी उनके घर के सामने की जमीन पर दावा जता रहे हैं. जबकि आरोपी का दावा अनुचित है. वे अदालत में केस हार चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

