14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन घायल

भूमि विवाद को लेकर हुई घटना

बरकट्ठा. ग्राम बरवां में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें तीन लोगों को रेफर किया गया है. घटना मंगलवार की सुबह की है. घायलों में इंद्रदेव महतो (44 वर्ष), उनकी पत्नी द्रोपती देवी (40 वर्ष), पुत्र मोहन कुमार (23 वर्ष), अंजू देवी (30 वर्ष, पति राघो प्रसाद), उनके पुत्र अंकित प्रसाद (15 वर्ष), सुखदेव महतो (51 वर्ष), उनके पुत्र दुलारचंद कुमार (22 वर्ष), लक्ष्मण प्रसाद (50 वर्ष), उनकी पत्नी झलिया देवी (48 वर्ष), पुत्र बजरंगी प्रसाद (30 वर्ष), बेबी कुमारी (34 वर्ष, पति मुकेश कुमार) तथा भागीरथ प्रसाद (68 वर्ष) शामिल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सक ने सुखदेव महतो, बेबी कुमारी एवं भागीरथ प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.

मारपीट अौर रंगदारी मांगने का आरोप

चौपारण. आरा पगार नारायण गांव निवासी होटल संचालक उपेंद्र कुमार गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर मारपीट एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. घटना 22 दिसंबर की है. आवेदन में उपेंद्र ने कहा है कि वह अपने होटल में बैठे थे. इसी दौरान वाहन चालक गजाधर सिंह होटल पर पहुंचा. फोन कर कुछ अन्य लोगों को भी बुलाया व रंगदारी में 20 हजार की मांग करने लगा. विरोध करने पर उक्त लोग आवेश में आ गये व गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने आये होटल स्टाफ पर भी हमला बोल दिया. घटना में स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद होटल के गल्ले में रखे नकद रुपये लेकर उक्त लोग फरार हो गये. इधर, दूसरे पक्ष के गजाधर सिंह ने भी थाना में आवेदन देकर मारपीट व लूट का आरोप उपेंद्र कुमार गुप्ता पर लगाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel