कार्रवाई : पुलिस ने गुप्त सूचना पर दिगवार कंजिया गांव में मारा छापा दारू. दारू थाना क्षेत्र के दिगवार कंजिया गांव में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब और स्प्रीट जब्त की है. इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. छापामारी की कार्रवाई उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू के नेतृत्व में की गयी. सहायक आयुक्त ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंजिया में बड़े पैमाने पर नकली अंग्रेजी शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. जिसमें एक पोल्ट्री फार्म में भारी मात्रा में अवैध शराब मिली है. उक्त पोल्ट्री फार्म रामदेव खरिका के चंद्रिका प्रसाद (पिता स्व मनी महतो) का है. उन्होंने बताया कि इस अवैध कारोबार मामले में राहुल साव और अर्जुन साव को अभियुक्त बनाया गया है. कंजिया के पोल्ट्री फार्म से 400 पेटी विदेशी शराब, 1260 लीटर कच्चा स्प्रीट, 200 बोरा में रखे विभिन्न ब्रांडों के स्टीकर, कार्ड, खाली बोतल, होलोग्राम को जब्त किया गया. इसके अलावा कार्टून बरामद किया गया है. छापामारी दल में अंचल अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रजापति, सुमितेश कुमार, गृह रक्षा बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है