कंजिया व बड़का इरगा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्ररी का खुलासा
चार लोगों पर मामला दर्जदारू. उत्पाद विभाग और पुलिस ने दारू थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्टरी का खुलासा किया है. इस मिनी फैक्ट्ररी से काफी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बना कर ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर बोतलों में लगा कर बाजार में बेची जाती थी. दो जगहों पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इन पर शराब के अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप है. दारू थाना क्षेत्र में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सूचना पर उत्पाद विभाग ने 11 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई की. विभाग ने दिगवार के कंजिया में छापामारी की, जहां से काफी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब व अन्य सामान जब्त किया गया. 11 अप्रैल की ही देर रात दारू थाना प्रभारी शफीक खान के नेतृत्व में बड़का इरगा के कलोनिया में छापामारी की गयी, जिसमें खेत में बने एक मकान से 300 लीटर स्प्रीट, 10 जार में नकली अंग्रेजी शराब और खाली जारी बरामद किया है. इसके पूर्व झुमरा के जोनहिया, रामदेव खरिका से नकली अंग्रेजी शराब जब्त की जा चुकी है.
चार लोगों पर मामला दर्ज :
11 अप्रैल को कंजिया और बड़का इरगा से जब्त नकली अंग्रेजी शराब मामले में चार लोगों के खिलाफ दारू थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें डुमरी के श्रीकांत वर्मा, रामदेव खरिका के चंद्रिका प्रसाद, जोनहिया के राहुल कुमार और बड़का इरगा के प्रभु राम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है