बड़कागांव. गोंदलपुरा पंचायत के बाद 30 जून की रात हाथियों के झुंड ने नापोखुर्द पंचायत एवं बादम पंचायत में कहर बरपाया. नापोखुर्द के ग्राम मढ़ैयाढाब, बीहड़ीया नदी, बरवनिया एवं बादम के ग्राम राउतपारा में दर्जनों लोगों के घर एवं फसलों को नुकसान पहुंचाया. जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. हाथियों ने बादम के राउतपारा में दशरथ महतो का घर पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. 13 कट्ठा में लगी गन्ना की खेती को नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा ख़ेमन महतो की 13 कट्ठा जमीन में लगी फसल, मधाइयां ढाब में प्रकाश महतो के चार कट्ठा जमीन में लगी मकई एवं 10 केला का पेड़, उपेंद्र महतो की 10 कट्ठा में लगे गन्ना, कैलाश वर्मा के पानी पंप, राकेश कुमार की एक कट्ठा में लगे गन्ना, रंजीत कुमार की तीन कट्ठा जमीन में लगे गन्ना, कुलेश्वर महतो की तीन कट्ठा में लगी धनिया, कुलदीप कुमार एवं अनिल कुमार महतो के गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया. 25 हाथियों का झुंड बड़कागांव में छह दिनों से कहर बरपा रहा है. वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर भगाने का प्रयास कर रही है. बादम पंचायत की मुखिया सुनीता देवी एवं पूर्व मुखिया दीपक दास ने वन विभाग से हाथी प्रभावित किसानों व ग्रामीणों को मुआवजा दने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

