बड़कागांव. प्रखंड के सीकरी जंगल से लौटे हाथियों ने 11-12 जुलाई की रात कांड़तरी एवं सांढ पंचायत के विभिन्न गांवों में उत्पात मचाया. सांढ में हाथियों का उत्पात दिन में भी जारी रहा. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने अब तक कांड़तरी एवं सांढ पंचायत में लगभग 27 लाख रुपये की फसल, सिंचाई के साधनों एवं घरों को नुकसान किया है. ग्रामीणों के अनुसार झुंड में 25 हाथी व दो बच्चा हाथी शामिल थे. उप प्रमुख वचनदेव कुमार एवं कृषक धर्मनाथ कुमार ने बताया कि हाथियों ने कांड़तरी पंचायत में चंद्रदेव महतो, जनोधर महतो, टेकलाल कुमार, ननकू महतो, रणधीर कुमार के खेत में लगे सोलर प्लेट व बोरिंग को नष्ट कर दिया. सोलर प्लेट की कीमत करीब 15 लाख होगी. इसके अलावा तपेंद्र कुमार के 10 किलो के धान का बिचड़ा, ईश्वरी महतो की पांच कट्ठा में लगी भिंडी, दिगंबर कुमार के पांच कट्ठा में मक्का व पांच कट्ठा में गन्ना नष्ट कर दिया. कांड़तरी में धान का बिचड़ा, मक्का, गन्ना, ओल, भिंडी, कच्चू, मिर्च, बोदी, मिर्च, टमाटर की फसल सहित लगभग 10 लाख रुपये नुकसान हुआ है.
सांढ पंचायत में दो लाख रुपये की फसल नष्ट
सांढ पंचायत में हाथियों ने पप्पू कुमार, खिरोधर महतो, रामू महतो, बिरसा महतो, प्रेम कुमार, गणेश महतो, हुसैनी महतो, संतोष महतो के खेत में लगी मकई व गन्ना की फसल को नष्ट कर दिया. किसानों को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है