दहशत: जिले में थम नहीं रहा है हाथियों का आतंक
: हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को रौंदाबड़कागांव. बड़कागांव वन क्षेत्र के लाकुरा गांव के आंबेडकर मुहल्ला निवासी 71 वर्षीय रोहिणी देवी (पति गेंदों राम) को हाथियों ने कुचल कर मार डाला. घटना के वक्त वह अपनी झोपड़ी में सो रही थी. घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे की है. बताया गया कि रोहिणी देवी महुआ चुनने को लेकर पेड़ के पास झोपड़ी बना कर रह रही थी. रात को खाना खाने के बाद सभी सोने चले गये. इसी बीच हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों ने झोपड़ी में सो रही रोहिणी को कुचल कर मार डाला. महुआ चुनने निकले ग्रामीण सुबह करीब चार बजे उसकी झोपड़ी के पास पहुंचे, तो रोहिणी देवी का शव पड़ा देखा. उन्होंने इसकी सूचना रोहिणी देवी के परिजनों एवं गांव वालों को दी गयी. सूचना पर फाॅरेस्टर देवचंद महतो, वनरक्षी फील्ड इंचार्ज नाजिर हुसैन अंसारी, वनरक्षी अमर कुमार साहू, जगरनाथ रजवार, प्रभात किशोर लकड़ा, संतोष रजक भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
झुंड में 12 से अधिक हाथी थे :
ग्रामीणों के अनुसार, रात में हाथियाें का झुंड आया, झुंड में 12 से अधिक हाथी थे. हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने बालो महतो का घर तोड़ दिया. वहीं कुरहा (झोपड़ी) में सो रही रोहिणी देवी को कुचल डाला. हाथियों का दल किस ओर गया है, यह पता नहीं चल पाया है. उन्हें शक है कि हाथियों का झुंड लौकुरा जंगल में ही डेरा डाले होगा.
मुआवजा देने की
मांग:
बड़कागांव वन समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार साव, रघुनाथ राम, रामचंद्र राम, बिनोद राम, चंदन गुरु,आनंद राणा, सोनू राम, नेपाली राम, विनय राम ,तिलेश्वर साव, लकुरा वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश कुमार, स्थानीय नागेश्वर साव, अमेरिका साव, संतोष साव, सुरेश महतो, बिनोद कुमार, अनिल कुमार साव सहित कई और लोगों ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है