हजारीबाग. जिले के छह प्रखंडों में बुधवार को लगभग सात घंटे बिजली ठप रही. सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रभावित प्रखंडों में सदर, दारू, टाटीझरिया, चुरचू, बड़कागांव और केरेडारी शामिल हैं. बिजली बाधित रहने से घरों, दुकानों एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का कार्य प्रभावित हुआ. वहीं जिले के लगभग 80 हजार बिजली उपभोक्ता परेशान रहे. लगातार बिजली संकट से लोगों में नाराजगी दिखी. जानकारी के अनुसार, डीवीसी के सिंदूर ग्रिड के सर्किट नंबर दो और तीन में वार्षिक मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. जिसके कारण झारखंड विद्युत वितरण निगम की बिजली आपूर्ति बाधित रही. बिजली विभाग ने बताया कि ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य 16 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान समय-समय पर बिजली कटौती की संभावना है. डीवीसी अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को कोई भी सर्किट पूर्ण रूप से बंद नहीं की जायेगी. लेकिन कई सर्किट में क्षमता से कम बिजली आपूर्ति की जायेगी. उपभोक्ताओं से अपील की गयी है कि वे आवश्यक कार्यों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें और बिजली का सीमित उपयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

